विस में KashmirFiles के टिकट फाड़े, कहा ये नफरत के टिकट
देश की किसी विधानसभा में आज पहली बार विपक्ष ने सरकार द्वारा KashmirFiles फिल्म के मुफ्त बांटे गए टिकट फाड़ दिए। कहा, सरकार नफरत बांटना बंद करे।
#TheKashmirFiles फिल्म का ऐसा विरोध अभी तक किसी प्रदेश में नहीं हुआ, जैसा आज बिहार विधानसभा में हुआ। सरकार ने सभी विधायकों को मुफ्त टिकट दिए। आज शाम के शो का टिकट था। लेकिन विधानसभा में हंगामा हो गया। विपक्षी सदस्य बेल में आकर फिल्म के खिलाफ नारे लगाने लगे। विपक्षी सदस्यों ने सरकार द्वारा दिए मुफ्त टिकट को सदन के भीतर ही फाड़ दिए। वे सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे थे-सरकार नफरत के टिकट बांटना बंद करे।
मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा-विधानसभा फिल्म का टिकट बांटने के लिए बना है? देश में कई दंगे हुए है और उसमें 90% तो तुम्हीं भाजपाई लोगों ने करवाए हैं। इन मुद्दों पर चर्चा होगी, विचारविमर्श होगा, उसका समाधान निकलेगा या सदन में बैठ कर अपनी मानसिक विक्षिप्तता का नंगा नाच करोगे? लोकतंत्र के मंदिर में दलाली बन्द हो। उन्होंने विधानसभा के भीतर टिकट फाड़ते समय का वीडियो बी शेयर किया। ये है वीडियो-
विधानसभा फिल्म का टिकट बांटने के लिए बना है? देश में कई दंगे हुए है और उसमें 90% तो तुम्हीं भाजपाई लोगों ने करवाए हैं। इन मुद्दों पर चर्चा होगी, विचारविमर्श होगा, उसका समाधान निकलेगा या सदन में बैठ कर अपनी मानसिक विक्षिप्तता का नंगा नाच करोगे?
— Jitendra Kumar Rai (@JitendraRaiMLA) March 28, 2022
लोकतंत्र के मंदिर में दलाली बन्द हो pic.twitter.com/mux3gbl1So
राजद ने कहा-क्या CM नीतीश ने #TheKashmirFiles के टिकट बंटवाने से पहले उपमुख्यमंत्री @tarkishorepd से पूछा कि BJP ने पिछले 8 सालों में कितने कश्मीरी पंडितों की कश्मीर में घर वापसी कराई? CM नीतीश अब पूरी तरह समाज में नफरत फैलाने वाले BJP के बंधुआ एजेंट बन चुके हैं!
बिहार विधानसभा में इस फिल्म का टिकट फाड़ने में राजद और भाकपा माले सहित विपक्ष के कई अन्य विधायक शामिल थे।
टिवटर पर एक यूजर जयभीम फिल्म की चर्चा करते हुए लिखा-जय भीम फिल्म पूरा और कश्मीर फाइल्स अधूरा सच है। विवेक अग्निहोत्री का उद्देश्य था पैसा कमाना। @Suriya_offl का काम था समाज को अधिकार दिलाना। जय भीम के बाद कुरवा आदिवासियों को @mkstalin ने जमीन के पट्टे दिए। सूर्या ने 10लाख का चेक दिया। विवेक और मोदी ने कश्मीरी पंडितों को क्या दिया?
इंडो-इस्लामिक वास्तुकला के साथ तैयार हो रहा अंजुमन इस्लामिया