विख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. खालिद महमूद के फ्री कैंप में हुआ इलाज
बिहार के विख्यात यूरोलॉजिस्ट हैं डॉ. खालिद महमूद। उनके नेतृत्व में पटना में फ्री कैंप लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया गया।
बिहार के विख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. खालिद महमूद न सिर्फ मरीजों के इलाज की दृष्टि से बेहतरीन डॉक्टर हैं, बल्कि उन्होंने यूरोलॉजी में कई रिसर्च किए हैं, जिनसे मरीजों का बेहतर इलाज संभव हुआ। उनके कई रिसर्च राष्ट्रीय स्तर के जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हीं के नेतृत्व में पटना में यूरोलॉजी के मरीजों का फ्री इलाज किया गया। इसके लिए बिहार यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया।
डॉ. खालिद महमूद (Dr khalid Mahmood) पटना स्थित IGIMS (आईजीआईएमएस) में यूरोलॉजी विभाग में एडिशनल प्रोफेसर (Additional professor) हैं। उनके नेतृत्व में रविवार, 26 फरवरी, 2023 को पटना के आलमगंज में मरीजों के लिए फ्री कैंप लगाया गया। इस फ्री कैंप में 80 मरीजों का इलाज किया गया। इन मरीजों में यूरोलॉजी संबंधी परेशानी जैसे चिलुरिया अर्थात दूधिया सफेद पेशाब होना, यूरेटिक स्टोन, जिसे गंभीर रोग माना जाता है, प्रोस्टेटिक की समस्या जैसे BPH से लेकर कैंसर प्रोस्टेट तक के मरीज शामिल थे। इसके साथ ही जल्दी-जल्दी पेशाब होने, स्टोन ब्लाडर ट्यूमर आदि से परेशान मरीजों का भी इलाज किया गया।
इस फ्री कैंप में डॉ. खालिद महमूद के अलावा पीएमसीएच के डॉ. अरशद हसन, डॉ. शशिधरण, डॉ. एसए आजमी ने भी मरीजों का इलाज किया। इस यूरोलॉजिकल फ्री कैंप को आयोजित करने में स्थानीय डॉ. बेलाल अहमद ने सहयोग किया।
लालू BJP के आगे झुके नहीं, उनका बेटा वचन देता है…बोले तेजस्वी