विपक्ष का सहयोग लेने से क्यों डर रही सरकार : तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा-हम जिला दफ्तरों को कोरोना मरीजों के लिए देने की पेशकश कर चुके हैं। हमारा बंगला भी ले लो। पर बिहार को बचाओ। सरकार सहयोग लेने से क्यों भाग रही।
आज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के जरिये जनता से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा, हम सरकार में नहीं हैं। विपक्ष में हैं। फिर भी सत्ता पक्ष के लोग बार-बार मुझे खोज रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हर अस्पताल में जाएंगे, हर शहर में जाएंगे, सरकार उन्हें इसके लिए अनुमति दे। वे इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सीमित संसाधन है, फिर भी हमारे पास जो भी है, हम सब देने को तैयार हैं। पार्टी का राज्य दफ्तर ले लो, हमारे जिला के सभी दफ्तर ले, हमारा बंगला भी लो। हमारे विधायक सउदी अरब तक से संसाधन मंगा कर अस्पतालों में दे रहे हैं। विधायक निधि की राशि की अनुशंसा कर रहे हैं।
हमारे पूर्व प्रत्याशी, जिला के नेता अपने खर्च से कोविड केयर सेंटर खोल रहे हैं। हम बेड, आक्सीजन, दवा की भी व्यवस्था कर सकते हैं, लेकिन डॉक्टर, नर्स, टेक्निशियन तो सरकार को देने होंगे।
हजारों ने कहा हमें करो गिरफ्तार तो नवर्स हुई सरकार
तेजस्वी ने फेसबुक लाइव में सरकार को भी घेरा। कहा, हालत यह है कि सरकार वेंटिलेटर प्राइवेट अस्पतालों को दे रही है। उसके पास वेंटिलेटर चलाने के लिए टेक्निशियन नहीं है। हमने चुनाव में, फिर बाद में विधानसभा के भीतर भी कहा कि सरकार कम से कम खाली पदों को तो भर दे। हम राष्ट्रीय अनुपात में डॉक्टर, अस्पताल नहीं दे सकते, तो जो खाली पद हैं, उन्हें तो भरो, पर हमारी कोई बात नहीं सुनी।
उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि विपक्ष सहयोग करने की पेशकश कर रहा है, पर पता नहीं क्यों सरकार सहयोग लेने से डर रही है। वे जो सुझाव देते हैं, उसका मुख्यमंत्री कोई जवाब ही नहीं देते। उन्होंने सत्ता पक्ष को चुवौती दी, कहा कि वे घर से बाहर निकले, अस्पतालों में जाएं, पीड़ितों से मिले, तब उन्हें सच्चाई का पता चलेगा।