मतगणना दोपहर 1 बजे तक: रुझानों में एनडीए आगे, बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त

बिहार चुनावों की समाप्ति के बाद आज मतगणना जारी है. दोपहर एक बजे तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए आगे चल रही है जबकि बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त है.

आज तक न्यूज़ चैनल के अनुसार दोपहर एक बजे तक एनडीए गठबंधन को 127 सीटों पर बढ़त है जबकि महागठबंधन को 103 सीटों पर बढ़त मिल रही है. अन्य दलों को 12 सीटों पर बढ़त मिल रही है.

बता दें कि अभी बिहार के कुल 4.10 करोड़ वोट में से सिर्फ 80 लाख वोटों की गिनती हो पायी है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार मतगणना केन्द्रों पर कोरोना महामारी के चलते दिए गए निर्देशों के चलते मतगणना की प्रक्रिया धीमी रहेगी और परिणाम आने में देरी हो सकती है.

आंकड़ों के अनुसार अगर एनडीए गठबंधन की बात करें तो बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी जदयू 49 सीटों पर और विकासशील इंसान पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है .

अगर महागठबंधन की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 65, कांग्रेस को 21 और लेफ्ट पार्टियों को 19 सीटों पर बढ़त मिल रही है.

शुरूआती रुझानों को देखते हुए पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में ख़ुशी की लहर है और आतिशबाजी हो रही है वहीँ राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय और तेजस्वी यादव के आवास पर भीड़ कम होती जा रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464