वक्फ संशोधन बिल पर बुधवार को संसद में चर्चा होगी। उससे पहले आज सभी विपक्षी दलों ने बैठक का बहिष्कार किया। कल चर्चा पहले आज मंगलवार को लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की मीटिंग में विपक्ष ने वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बात रखनी चाही, जिसे सत्ता पक्ष ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद सभी विपक्षी दलों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हमने वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बात रखनी चाही, मणिपुर का सवाल उठाया, सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया, लेकिन सत्ता पक्ष इन सवालों पर विपक्ष की बात सुनने को तैयार ही नहीं है। इसलिए मजबूरी में हमें बैठक का बहिष्कार करना पड़ा।
वक्फ संशोधन बिल पर संसद में चर्चा से पहले ही हंगामा हो गया है। विपक्ष के तेवर बता रहे हैं कि वह झुकने वाला नहीं है। उधर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। कल लोकसभा में वक्फ पर बात होगी।
इधर बिहार में जदयू नेता गुलाम गौस ने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री तथा पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी वक्फ संशोधन बिल को स्वीकार नहीं करेगी। जदयू नेता के इस बयान से नीतीश कुमार की पार्टी दो फाड़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बिल के समर्थन में बोल चुके हैं। इस बीच कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, किसी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होगा। सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा जाएगा।