Waqf Board : 17 MLA-MLC चुनेंगे अपना एक प्रतिनिधि
Waqf Board में विधायक और विधान पार्षदों के कोटे से एक विधायक या पार्षद का चुनाव होगा। 17 MLA-MLC चुनेंगे अपना एक प्रतिनिधि। 3 MLA-MLC मैदान में।
बिहार वक्फ बोर्ड में एक सीट खाली है। यह सीट विधायक और विधान पार्षद कोटे की है। इस एक सीट को भरने के लिए 28 फरवरी, 2023 को पहली बार चुनाव होने जा रहा है। इस एक सीट के लिए तीन विधायक और विधान पार्षद उम्मीदवार है। इन तीन में एक को प्रतिनिधि चुनने के लिए राज्य के 17 विधायक-विधान पार्षद मतदान करेंगे।
वक्फ बोर्ड की एक सीट के लिए जो तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, उनके नाम हैं एमएलसी आफाक अहमद खान, किशनगंज से कांग्रेस MLA इजहारूल हुसैन तथा कदवा से कांग्रेस MLA शकील अहमद खान। इन तीनों ने अल्पसंख्यक विभाग में नामांकन किया। जांच के बाद तीनों के नामांकन सही पाए गए। नाम वापसी की तारीख भी खत्म हो गई है। इसलिए अब चुनाव होना तय है।
जो 17 विधायक-विधान पार्षद मतदाता है, वे हैं- अबीदुर रहमान, अररिया, अंजार नयीमी, बहादुरगंज, सउब आलम, ठाकुरगंज, इजहारुल हुसैन, किशनगंज, इजहार असफी, कोचाधामन, अख्तरूल इमाम, अमौर, शकील अहमद खान, कदवा, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, समस्तीपुर, मो. नेहालुद्दीन, रफीगंज, मो. कामरान, गोविंदपुर, सैयद रुकुनुद्दीन अहमद, बायसी, अली अशरफ सिद्दीकी, नाथनगर (सभी विधायक) तथा गुलाम गौस, खालिद अनवर, मो. कारी सोहैब, अफाक अहमद खान, फारुख शेख सभी एमएलसी है।
एमएलए-एमएलसी कोटे की सीट शरफुद्दीन के MLA चुनाव हार जाने की वजह से ख़ाली हुआ है। अबदेखना है कि विधायकों के बीच कौन से विधायक या विधान पार्षद सबका विश्वास जीत पाते हैं।
JDU : 23 दलित नेताओं की टीम, 101 अनुमंडलों में भीम संवाद