वक्फ संशोधन एक्ट पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट गुरुवार को संसद में पेश की गई। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई बुनियादी सवाल खड़े किए। वहीं आप के संजय सिंह ने भाजपा पर सीधा हमला बोल दिया, जिसके बाद हंगामा हो गया। दिल्ली चुनाव के बाद जो विपक्ष बिखरा हुआ दिखाई पड़ रहा था, वह इस रिपोर्ट के खिलाफ फिर से एकजुट हो गया है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जेपीसी की रिपोर्ट पर कई बुनियादी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के सांसदों ने बिल पर कई आपत्तियां दर्ज कराई थीं, लेकिन रिपोर्ट में उन आपत्तियों को गायब कर दिया गया है। कहा कि यह संसदीय परंपरा तथा संविधान के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि जेपीसी ने कई गैर स्टेक होल्डर्स को बुला कर उनकी राय ली, जो पूरी तरह गलत है। सिप्ऱ बहुमत की बातों को रिपोर्ट में दर्ज किया गया है। उन्होंने जेपीसी की रिपोर्ट को फर्जी करार दिया।

उधर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये आज वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं कल ये ही लोग मंदिप, गुरुद्वारा तथा चर्च की संपत्ति पर कब्जा करेंगे। उनके इस बयान के बाद हंगामा हो गया।

कल तो जो विपक्ष बिखरा हुआ दिखाई पड़ रहा था, वह आज इस मुद्दे पर पूरी तरह एकजुट दिखा। लोकसभा सद्स्य और सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट पर जेपीसी की रिपोर्ट को वे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

आद संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी मौजूद थे। बैठक में जेपीसी की रिपोर्ट का विरोध करने की रणनीति पर चर्चा हुई।

रविदास जयंती के बहाने तेजस्वी का संघ बड़ा हमला, नीतीश के जनाधार को दिया संदेश

बिहार के प्रमुख दल राजद ने भी रिपोर्ट का विरोध करने का निर्णय लिया है। वहीं जदयू ने एक बार फिर से समर्थन किया है। जाहिर है इस मुद्दे पर बिहार में राजनीति गरमाएगी।

डेढ़ महीने बाद बोले नीतीश, फिर वही लड़का-लड़की की बात

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464