वक्फ की संपत्ति हमारी प्रतिष्ठा, अपवित्रता बर्दाश्त नहीं : मो शहजाद
जन अधिकार पार्टी (JAP) की अल्पसंख्यक शाखा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कब्रिस्तान की जमीन पर विवाह भवन बनाने का विरोध किया है।
जन अधिकार पार्टी (JAP) की अल्पसंख्यक शाखा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने प्रेस बयान में कहा कि पटना के गोलकपुर में एक विवाह भवन के निर्माण के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। शहजाद ने कहा है कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए वक्फ की संपत्ति के तहत कब्रिस्तानों की सुरक्षा बड़ी तत्परता से करना जरूरी हो गया है, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह हैं, जो इस मामले में गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन पर विवाह भवन बनाना बिल्कुल अनुचित है। सभी जानते हैं कि शादी-ब्याह के मौके पर आतिशबाजी के अलावा डीजे बजाया जाता है। नाच-गाने होते हैं। शोर-शराबा होता है। यह सब किसी कब्रिस्तान की जमीन पर करना अनुचित होता है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जाएगा। कब्रिस्तान शांति का स्थान है। वहां नाच-गाना और हंगामा करना कब्रिस्तान का अपमान होगा।
जाप नेता शहजाद ने चेयरमैन को चेतावनी दी है कि वे कब्रिस्तान की जमीन पर विवाह भवन बनाने से बाज आएं। अगर उन्होंने इस पवित्र स्थल पर विवाह भवन बनाने की कोशिश की, तो भूख हड़ताल भी की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री से मांग की है कि शरीयत के खिलाफ काम करने वाले अध्यक्ष को तुरंत बर्खास्त करें।
जानिए इंडिया गठबंधन की तमाम कमेटियों के नेताओं की पूरी लिस्ट