वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उदर गुजरात में सड़क पर उतर कर मुस्लिमों ने विरोध जताया है। बिहार में राजद ने कहा कि वह भी सुप्रीम कोर्ट जाएगा।
लोकसभा के बाद राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के 24 घंटे के भीतर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बिहार के सांसद डॉ मो. जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके नए बिल को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि यह बिल संविधान की आत्मा के खिलाफ है। हमारा संविधान सभी धर्मों को बराबरी का अधिकार देता है। कहा कि यह बिल नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। मुस्लिमों के प्रति भेदभाव वाले नजरिये से बिल पास कराया गया है।
संविधान के अनुच्छेद 14 जिसमें बराबरी का अधिकार है, अनुच्छेद 25 धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता, अनुच्छेद 26 धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता, अनुच्छेद 29 अल्पसंख्यक अधिकार, अनुच्छेद 300 ए संपत्ति का अधिकार का उल्लंघन करता है, इसलिए इसे रद्द किया जाए।
इस बीच गुजरात से खबर है कि वहां नए वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय को लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया है। जुमे की नमाज के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने तख्तियां लेकर अहमदाबाद की सड़कों पर प्रदर्शन किया। गुजरात में यूसीसी लागू करने के लिए कमेटी बन चुकी है। इसके खिलाफ भी लोग नारे लगा रहे थे।
इधर बिहार राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पटना में प्रेस वार्ता में कहा कि इस बिल के खिलाफ उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी। कहा कि हम संसद में लड़े, अब कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।