रैली में भीड़ नहीं जुटने से फ्रस्ट्रेटेड हुए अमित शाह- ममता
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने चुनावी सभा में कहा कि झरगाम में अमित शाह की रैली हेलिकॉप्टर में खराबी के कारण नहीं बल्कि भीड़ नहीं जुटने से रद्द की गयी.
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित सभा की रैली कल झरगाम में आयोजित की गयी थी. कई घंटों तक वे रैली में नहीं पहुंचे तबतक सोशल मीडिया में रैलीस्थल की तस्वीर वॉयरल होने लगी. जिसमें सैकड़ों कुर्सिया खाली दिख रही थीं. बाद में बताया गया कि अमित शाह के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण वह सभास्थल पर नहीं पहुंच सके. उसके बाद शाह ने वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया.
ममता बनर्जी ने व्हील चेयर से, बांकुरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने मेरे रक्षा निदेशक को हटा दिया है. यह हमारे खिलाफ साजिश है. वे हमारी हत्या करवाना चाहते हैं.
मोदी मुनाफे का निजीकरण, घाटे का राष्ट्रीयकरण कर रहे : राहुल
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ह अपनी विश्वसनीयता खो चुका है. चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी पिछले दिनों चोटिल हो गयी थीं. उसके बाद चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक को हटा दिया था.
ममता बनर्जी ने कहा कि क्या गृह मंत्री चुनाव आयोग के साथ मिल कर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. वे हमारी हत्या करवाना चाहते हैं.
ममता ने कहा कि गृहमंत्री देश चलाने के बजाये पश्चिम बंगाल में बैठ कर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. वे सोचते हैं कि हमारी हत्या होने के बाद वे चुनाव जीत जायेंगे. ऐसा कभी नहीं होगा.