एक आईएएस ऑफिसर के फोन से धर्म के आधार पर अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप बनाए जाने की खबर से हंगामा हो गया। आईएएस अधिकारी के फोन से हिंदू और मुस्लिम अधिकारियों के अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाए गए। जब ग्रुप में शामिल किए गए कुछ आईएएस अधिकारियों ने आपत्ति दरज की, तो ग्रुप को डिलिट कर दिया गया।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मामला केरल का है। तिरुअनंतपुरम के आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन उद्योग और व्यापार विभाग के निदेशक हैं। उनके फोन से मल्लू हिंदू ऑफिसर्स तथा मल्लू मुस्लिम ऑफिसर्स नाम के दो वाट्सएप ग्रुप बनाए गए, जिनके एडमिन खुद आईएएस अधिकारी गोपालकृष्णन थे। जब ग्रुप में शामिल कुछ अधिकारियों ने धर्म के आधार पर अधिकारियों के ग्रुप बनाए जाने पर सवाल खड़ा किया, तो ग्रुप को डिलिट कर दिया गया।

इस बीच आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि उनका फोन हैक कर लिया गया। हैक करके किसी ने हिंदू और मुस्लिम अधिकारियों के अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाए। शहर के आईजी ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांच का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। चूंकि वाट्सएप ग्रुप डिलिट कर दिए गए हैं, इसलिए वाट्सएप से संपर्क किया जा रहा है। उसके बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

इधर कई संगठनों ने ब्यूरोक्रेसी में सांप्रदायिक राजनीति का असर दिखने पर चिंता जताई है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

तेजस्वी ने नीतीश राज को दैत्य राज कहा, चंद दिनों में 80 हत्याएं

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464