चीन ने रचा एक और इतिहास विश्व का सबसे ऊंचा व लम्बा टनेल की कर दी शुरआत

चीन ने रचा एक और इतिहास विश्व के सबसे ऊंचे व लम्बे सुरंग की कर दी शुरआत

चीन ने निर्माण के क्षेत्र में एक और रिकार्ड बनाते हुए शुक्रवार को दुनिया का सबसे ऊंचा लम्बा हाइवे टनेल The Mila Mount Tunnel से यातायात की शुरुआत कर दी.

 
दि मिलामाउंट टनेल ( The Mila Mount) ल्हासा निंगची हाइवे पर बना है जो तिब्बत के स्वायित्त क्षेत्र में स्थित है. यह समुंद्र तल से 4750 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.
 
इस टनेल का निर्माण चाइना रेलवे यूरो जंक्शन कम्पनी लिमिटेड ने किया है.
 
इस टनेल में दो लेन हैं. बायें लेन की लम्बाई 5727 मीटर है जबकि दायें लेन की लम्बाई 5720 मीटर है.
 
 
 
   चाइना डेली की खबर के अनुसार  मिला माउंट टनेल का निर्माण अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था. कम्पनी का दावा है कि यह विश्व का सबसे ऊंचा व सर्वाधिक लम्बा टनेल ( गूफा मार्ग) है.
 
यह टनेल ल्हासा नगर को लिंगची को जोड़ता है. टनेल नही होने से ल्हासा से निंगची पहुंचने में आठ घंटे लगते थे. अब यह समय घट कर 4 घंटे रह गया है.
 
दोनों शहरों की कुल दूरी 409 किलो मीटर है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464