चार दिनों से देश की नजर कर्नाट में हर कुकर्म व भ्रष्टाचार के बल पर सरकार बनाने के आरोपों के बीच भाजपा की येदुरप्पा सरकार को शर्मनाक हार का मुंह देखते हुए इस्तीफा दे देना पड़ा है. उसे आवश्यक बहुमत नही मिलने के कारण इस्तीफा देना पड़ा,
इससे पहले विश्वास मत प्राप्त करने के पहले येदुर्प्पा ने अपना भाषण दिया. वे बड़ी एमोशन भाषण दे रहे थे. इस्तीफे से पहले बीएस येदियुरप्पा ने भाषण दिया. भाषण के दौरान वह भावुक भी हुये और कहा कि वह किसानों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सुशासन की वजह से बीजेपी ने 104 सीटें जीती हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी आलाकमान ने पहले ही संकेत दे दिया था कि नंबर न होने की स्थिति में बीएस येदियुरप्पा इस्तीफा दे देंगे ताकि चुनावी साल में किसी भी तरह के खरीद-फरोख्त का आरोप न लगे.
येदुरप्पा ने भाषण के दौरान इमोनल बातें की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में किसान मर रहे हैं. मोदी ने काफी पैसे दिये. लेकिन जब तक राज्य में केंद्र में एक सरकार ना होगी तब तक विकास संभव नहीं.
इस्तेफे से पहले येदुरप्पा ने ये 5 बाते कहीं
बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान किया
पीएम मोदी के सुशासन की वजह से मुझे 104 सीटें मिली हैं
-हारी बाजी जीतने में लगी है कांग्रेस और जेडीएस
-लोगों ने मुझे 104 सीटों देकर जिताया है
येदियुरप्पाअंतिम सांस तक किसानों के लिये लड़ता रहूंगा
किसानों को बचाना चाहता हूं. लोगों की समस्याएं समझीं