योगी आदित्यनाथ को तेजस्वी यादव ने क्यों दिखाया आईना
योगी आदित्यनाथ को तेजस्वी यादव ने क्यों दिखाया आईना। शिक्षक भर्ती के लिए यूपी के हजारों युवा पहुंचे। बोले, बुलडोजर से नौकरी नहीं मिलती। तेजस्वी ने क्या कहा?
बिहार में शिक्षक बनने के लिए यूरी के हजारों अभ्यर्थी बिहार पहुंचे। उनके कई वीडियो वायरल हैं। ऐसे ही एक वीडियो में पटना जंक्शन पर यूपी के युवा कह रहे हैं कि वहां बुलडोजर राज चल रहा है। मंदिर-मस्जिद चल रहा है। बुलडोजर से नौकरी नहीं मिलती। इस वीडियो में युवा कह रहे हैं कि बिहार की बाबा सरकार भटक गई है। पांच साल से कोई वैकेंसी नहीं है। इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने शेयर किया।
तेजस्वी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-UP से नौकरी पाने बिहार पहुँचे अभ्यर्थियों ने बताया कि मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर जैसे मुद्दों से नौकरी नहीं मिलती।जब से UP के युवा बिहार में नौकरी के लिए आ रहे है वहाँ के CM बेचैन है और विज्ञापन निकाल सफाई दे रहे है।
UP से नौकरी पाने बिहार पहुँचे अभ्यर्थियों ने बताया कि मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर जैसे मुद्दों से नौकरी नहीं मिलती।जब से UP के युवा बिहार में नौकरी के लिए आ रहे है वहाँ के CM बेचैन है और विज्ञापन निकाल सफाई दे रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 27, 2023
pic.twitter.com/htg0Rwc4yr
तेजस्वी यादव के वीडियो शेयर करते ही बिहार और यूपी मॉडल में बहस छिड़ गई। एक तरफ बुलडोर मॉडल है, दिन-रात हिंदू-मुस्लिम हो रहा है और दूसरी तरफ दस लाख नौकरी का वादा पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है। वीडियो में यूट्यूबर ने पूछा कि आप लोग यूपी से परीक्षा देने आए हैं, वहां तो बहुत विकास हो रहा है। इस पर युवा कह रहे हैं कि हां वहां मंदिर बन रहा है। पढ़-लिखकर हम मंदिर में बाबागिरी करेंगे। यूपी के युवा परेशान हैं। बता रहे हैं कि कभी प्रशनपत्र लीक कर जाता है, कभी परीक्षा रद्द कर दी जाती है। मजबूरी में बिहार आए हैं। अगर यूपी में रोजगार मिलता तो बिहार क्यों आते।
इस वीडियो को तेजस्वी यादव के अलावा राजद और जदयू के कई नेताओं ने शेयर किया है और कहा कि बिहार रोजगार-नौकरी देने का मॉडल स्टेट बन रहा है। यहां हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं चल रही है। सरकार काम कर रही है।
जाति गणना मामले में PMO और संघ गुनहगार : मनोज झा