योगी ने दलितों को कहा समाज का नींव, खूब हुई खिंचाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलितों को समाज का नींव कहा। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया में खूब हो रही खिंचाई। लोग पूछ रहे आप क्यों नहीं बनते नींव?
पंजाब में पहली बार दलित समुदाय के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उप्र के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि दलित समाज का नींव होता है। उनके इस बयान पर लोग खूब भड़ास निकाल रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आप नींव क्यों नहीं बन जाते?
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ट्वीट किया-आप सभी याद रखना, अनुसूचित जाति समाज का ‘नींव’ है। नींव दिखती नहीं है, किंतु भवन उसी पर खड़ा होता है। भवन की मजबूती उसी पर निर्भर करती है।
बीबीसी की पूर्व पत्रकार और @The_Mooknayak की फाउंडर मीना कोटवाल ने कहा- यहां योगी आदित्यनाथ और मनु के सोच में क्या अंतर है? मनु भी यही कहता था कि दलित सबसे नीचे रहेगा…सबसे बड़े राज्य के CM भी यही कह रहे हैं कि दलित ‘नींव’ है, यानी भवन के सबसे नीचे दलित ही रहेंगे! योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं कहते कि दलित अब भवन के शिखर पर रहेगा, आप लोग क्या कहते हैं?
स्वतंत्र पत्रकार साक्षी जोशी ने कहा-अच्छा! जहां दिखने की बारी आए, वहां खुद आ जाएं? दूसरों को नींव कहकर दबा दिया जाए? आप खुद क्यों नहीं बन जाते नींव? मि. एनोनिमस ने हाथरस की बेटी को रात के अंधेरे में जलाए जानेवाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-नींव रात में जबरदस्ती जलाई जा रही है।
कांग्रेस के सचिव चंदन यादव ने कहा-दलितों को नींव की ईँट ही बनाए रखना आपकी पार्टी का उद्देश्य है। पर दलित ऊपर आना चाहते हैं। आना भी चाहिए। उन्हें महल की ऊपरी ईँट बनने से मत रोकिए। कुछ दिन खुद को भी ‘नींव’ में रखने का त्याग कीजिए।
सामाजिक कार्यकर्ता टेका राम ने कहा- दलित नींव है। वो सिर्फ सेवा करने लायक है। सदियों से दबा हुआ था,अब भी नींव में दबा रहेगा। यही उनकी विचारधारा हैं दलितों को हमेशा यही ज्ञान दिया गया , कर्म करते जाओ फल की इच्छा मत करो। फल सिर्फ सवर्णों के लिए हैं। तुम नींव बने रहो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर खबर लिखे जाने तक 600 से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, लेकिन नौकरशाही डॉट कॉम को एक भी जवाब मुख्यमंत्री के पक्ष में नहीं मिला। सारे लोगों ने उनकी आलोचना ही की है।
SaatRang : चन्नी बने CM, संघ के हिंदुत्व-राष्ट्रवाद को बड़ा झटका