आमिर खान की फिल्म दंगल में चाइल्ड एक्ट्रेस की भूमिका अदा करने वाली जायरा वसीन ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह रो-रो कर अपनी पीड़ा बताया है कि कैसे पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने उनके शरीर के साथ छेड़-छाड़ किया.इस वक्त वह नींद में थीं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया है. जायरा इस वीडियो में कह रही हैं यह ठीक नहीं है. बहुत गलत हुआ है. आपको कोई नहीं सुरक्षा दे सकता,खुद ही अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी. जायरा ने इस वीडियो में कहा कि उन्होंने उस व्यक्ति की तस्वीर लेनी चाही लेकिन जहाज के अंदर लाइट इतनी डीम थी कि उसका चेहरा नहीं दिख सका. जायरा ने कहा कि जब वह नींद में थीं तो पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपने पैर उनके शरीर के पिछले हिस्से पर फेरना शुरू किया. उसने उनकी गर्दन पर भी ऐसी हरकत दोहराई. जब अचानक वह जागीं तो काफी डर गयीं. जायरा ने तब अपनी भावनायें अपने मोबाइल में कैद की जिसमें वह रो रो कर अपनी बात बता रही हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फेसबुक पर जायरा वसीम टॉप ट्रेंड पर आ गयी हैं. इस घटना के बाद ट्विटर पर हजारों लोग जायरा के समर्थन में आ गये हैं. उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उसने एयर विस्तारा को नोटिस जारी किया है. जायरा एयर विस्तारा से दिल्ली मुम्बई फ्लाइट पर सफर कर रही थीं. यह घटना बीती रात की है.

जायरा ने उस व्यक्ति के खुले पैर की तस्वीर भी अपलोड की है. इस बीच एयर विस्तारा ने इस मामले में जायरा वसीम को यकीन दिलाया है कि वह इस मामले की जांच करेगा और इसमें किसी भी तरह की ढ़िलाई नहीं बरती जायेगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464