Lalu yadav reacts

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े करना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को नागवार गुजरा और उनकी ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी है। इस मामले में लालू यादव के ट्विटर अकाउंट के जरिये कहा गया है कि पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती ?

Lalu yadav reacts

नौकरशाही डेस्क

बता दें कि महागठबंधन का कन्सेस लालू प्रसाद ने लाया था, जिसके नेतृत्व में साल 2015 बिहार विधान सभा का चुनाव भी लड़ा गया था। उसके बाद नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए के साथ चले गए थे। यही वजह है कि नीतीश कुमार ने जब कहा कि महागठबंधन के कोई भविष्य नहीं है।

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

तब यह बात लालू प्रसाद यादव को बुरी लगी और लिखा – ‘जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है। जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है, वह किस ज़ुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती।’

बता दें कि चारा घोटाले कई मामलों में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ की विशेष अदालत ने 7-7 साल तक की सजा सुना चुकी है। इसके साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464