बिहार के नौ IAS का तबादला, छह SDO का भी ट्रांसफर

बिहार के नौ IAS का तबादला, छह SDO का भी ट्रांसफर। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना। बदल गए भागलपुर के आयुक्त। मुंगेर आयुक्त को अतिरिक्त प्रभार।

बिहार सरकार ने गुरुवार को नौ IAS का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही छह SDO का भी ट्रांसफर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। भागलपुर के आयुक्त दयानिधान पांडे को भूमि सुधार विभाग में चकबंदी निदेशक बनाया गया है। उनकी जगह मुंगेर आयुक्त को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दयानिधान पांडे 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 

अब भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यभार 2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह देखेंगे। वे मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त हैं। उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह दीपक आनंद को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उपभोक्ता संरक्षण निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। वे भी 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे फिलहाल कला संस्कृति एवं युवा विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार झा को राजस्व पर्षद का सचिव बनाया गया है। वे 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार संजय कुमार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार के मनरेगा आयुक्त की भूमिका दी गई है। वह अब तक सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे।

2017 बैच की आईएएस अधिकारी रूबी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का निदेशक बनाया गया है। वह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। अब तक रूबी वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रही थीं। 2017 बैच के ही आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। संजय कुमार सिंह अभी कृषि विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभय झा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है। वे सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर थे। आईआरएसएस सन्नी सिन्हा बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। सनी सिंह अभी परिवहन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

तेजस्वी के एक वादा निभाने से 40 हजार परिवारों का जीवन रातों रात बदला

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427