असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मज्लिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन ने आज 60 साल पूरे कर लिये. इस अवसर पर ओवैसी ने हैदराबद स्थित पार्टी मुख्यालय दारुसलाम में पार्टी का झंडा फहराया. 

ओवैसी ने पार्टी के साठ साल पूरे होने पर झंडा फहराया. एआईएमआईएम की जड़ें मज्लिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन एमआईएम से जुड़ती हैं जिसका गठन 1927 में हुआ था.  इसके संस्थापक नवाब महमूद खान थे. पहले यह संगठन निजाम हैदराबद की मदद में था. देश विभाजन के बाद इस संगठन से जुड़े लोग पाकिस्तान चले गये. उसके बाद आगे चल कर अवैसी के पिता ने इस संगठन को राजनीतिक स्वरूप दिया.  अब्दुल वाहिद ओवैसी के बाद उनके बेटे सुलतान सलाह उद्दीन ओवसी ने पार्टी को आगे बढ़ाया. ओवैसी परिवार का 1984 से लगातार हैदराबद लोकसभा सीट पर कब्जा है. फिलहाल इस सीट की नुमाइंदगी असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी को सांसद रत्न सम्मान मिल चुका है. उनकी पार्टी का प्रतिनिधित्व फिलहाल तेलंगाना 7 सीट, आंध्रप्रदेश  में 7 और महाराष्ट्र असेम्बली में दो सदस्य हैं.

 

 

औवैसी का एक्सक्लुसिव इंटर्व्यू 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464