भोपाल में  सिमी के आठ सदस्यों को पुलिस द्वारा मार दिये जाने पर विपक्ष के बाद अब खुद भाजपा सांसद ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है. यह हमला पटना साहब के भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया है.shatrugn.sinha

शत्रु ने ट्विट कर कहा , ‘पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से देश पूरी तरह हिला हुआ है। दिल्ली और भोपाल में जो हुआ वह अनुचित और अनचाहा था।’ अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आंतकवादियों से सख्ती से निपटना चाहिए, लेकिन यह कानून के दायरे में हो।’ उन्होंने विचाराधीन कैदियों के मारे जाने को लेकर पुलिस और प्रशासन की निंदा की।

 

The nation is shell shocked by the happenings of the last few days.
What happened in Bhopal and Delhi were unwarranted and uncalled for.

इसके साथ ही उन्होंने जेल में ड्यूटी के दौरान मारे गए रमाशंकर यादव और उनके परिवार को लेकर भी संवेदना जताई। सिन्हा ने लिखा, ‘बेशक, रमाशंकर यादव और उनके परिवार को लेकर मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्हें मेरा सलाम और श्रद्धांजलि, लेकिन उनकी मौत की भी जांच होनी चाहिए। कैसे, क्यों और कहां यह हुआ?’

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427