जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह की सलाह पर राष्ट्रीय चयन समिति ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। उनके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज होंगे। चयन समिति ने रिजर्व के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान का नाम तय किया है।

लालू परिवार की उपस्थिति में रोहिणी ने सारण से किया नामांकन

इधर सोशल मीडिया पर लोग अमित शाह के बेटा जय शाह को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। लोग आश्चर्य जता रहे हैं कि देश में कपिल देव, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों के रहते हुए अमित शाह का बेटा जय शाह क्रिकेट टीम का चयन कर रहा है। BCCI हजारों करोड़ रुपये की संस्था है जिसका मालिक जय शाह है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह परिवारवाद और वंशवाद है या नहीं। अनेक लोगों ने टीम इंडिया में मो. शमी के न होने पर अफसोस जताया है कि उन्हें इस बार विश्व कप में नहीं देख सकेंगे। कई लोगों ने कहा कि आज T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम घोषित हो गई बहुत अच्छा खेलने के बावजूद भी रिंकू सिंह को टीम में नहीं लिया गया।

‘नीतीश जी महिलाओं के कपड़ों में झांकना बंद करिए, जनता का दुख देखिए’

By Editor