नौकरशाही डॉट इन के पाठकों के लिए यह एक नया कॉलम है. इसके तहत हम वैसी खबरें आप तक पहुंचायेंगे जो महत्वपूर्ण होते हुए भी अखबारों के हाशिये पर रहीं. पढिये अखबारी दुनिया
दो करोड़ की योजना स्वीकृति
शेखपुरा जिले के शहरों के सौंदर्यीकरण और जन सुविधा बढ़ाने को लेकर दो करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री नगर विकास के तहत इन योजनाओं को लिया गया। जिला प्रभारी भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योजनाओं की स्वीकृति दी गयी। बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि नगर विकास की योजनाओं में मुख्य पथ, जल निकासी, सौंदर्यीकरण और पीसीसी ढलाई आदि के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी। शेखपुरा नगर क्षेत्र में बंगाली पर मोहल्ले से जल निकासी की एक 43 लाख रुपये की योजना ली गयी है। – प्रभात खबर
शिक्षक ने एचएम को पीटा
बक्सर जिले के सोनवर्षा ओपी के इटवना मध्य विद्यालय उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गया, जब एक कनीय शिक्षक को पांच हजार रुपया प्रधानाध्यापक ने देने से इनकार कर दिया, फिर क्या था कनीय शिक्षक इटवना निवासी अखिलेश कुमार ने अपने प्रधानाध्यापक डिहरी टोला निवासी जय प्रकाश शर्मा को जम कर पिट दिया और पॉकेट में रखा गया तीन हजार रुपये लेकर आराम से चलते बना। आरोपित शिक्षक द्वारा दशहरा पर्व पर घूमने के लिए प्रधानाध्यापक से पांच हजार की राशि विद्यालय में किये गये विकास कार्यो में बचत का हवाला देते हुए मांगी जा रही थी, लेकिन प्रधानाध्यापक विकास राशि में बचत की बात से इनकार करते हुए राशि देने से मना कर दिया। प्रधानाध्यापक ने ओपी में मारपीट कर तीन हजार रुपया छीनने का आरोप लगाते हुए शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।– प्रभात खबर
हरमंदिर में चंडी पाठ
विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में गुरुवार से चंडी पाठ प्रारंभ हुआ। यह पाठ नवमी को समाप्त होगा। वरीय मीत ग्रंथी भाई बलदेव सिंह ने बताया कि भारत के प्रमुख पांच तख्तों में तख्त श्री हरिमंदिर ही इकलौता तख्त है, जहां दुर्गा पूजा के मौके पर वर्षो से चंडी पाठ होता आ रहा है। प्रतिदिन विधिवत ढंग से तीन घंटे चंडी पाठ हो रहा है। इसमें अमृतसर, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, लुधियाना से आये सिख संगत के जत्थे भी पाठ में शामिल हुए। इसके बाद संगत ने पटना सिटी व पटना स्थित गुरुद्वारों का भ्रमण किया और मत्था टेका। ग्रंथी ने बताया कि नवमी के दिन गुरुद्वारा में शस्त्रों की पूजा होगी और प्रदर्शनी लगायी जायेगी। – जागरण
नवरात्रि की धूम
राजधानी पर नवरात्र का रंग चढ़ चुका है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी मां के भक्तों का क्रेज देखते बन रहा है। सोशल साइट पर मां की प्रतिमा, भजन व दुर्गा सप्तशती के श्लोक अपलोड किए जा रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट केमाध्यम से लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को नवरात्र की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यहां बात सिर्फ एक दूसरे को शुभकामना देने तक सीमित नहीं है। सबकी कोशिश है कि उनका मैसेज या पोस्ट दूसरे से अलग हो। इस दौरान लोग मैसेज में संस्कृत के श्लोकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।-जागरण
Comments are closed.