अरुणाचल प्रदेश में जबरन राष्ट्रपति शासन थोपने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वरा उसे असंवैधानिक करार दिये जाने के बाद दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला है.
केजरीवाल ने कहा नरेन्द्र मोदी की ‘’तानाशाह’’ सरकार पर अदालत का यह फैसला ‘‘करारा तमाचा’’ है और राज्यों के मामलों में ‘‘हस्तक्षेप’’ बंद करने की खातिर यह प्रधानमंत्री के लिए एक सबक है।
केजरीवाल ने केंद्र पर संविधान का ‘‘उल्लंघन’’ करने और देश में ‘‘तानाशाही’’ थोपने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी पर संविधान और लोकतंत्र में ‘‘भरोसा नहीं’’ करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ उच्चतम न्यायालय का फैसला मोदी सरकार की तानाशाही पर एक और करारा तमाचा है। उम्मीद है कि मोदी जी सीख लेंगे और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारों में अब हस्तक्षेप करना बंद करेंगे और उन्हें काम करने देंगे।’’
केजरीवाल ने किया ट्वीट-
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सत्ता में आने के बाद से ही, वह विपक्षी सरकारों को तोड़कर देश को तानाशाही के जरिए चलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे (सरकार को) दो बार अदालत से तमाचा लगा है। एक उत्तराखंड मामले में और दूसरा अरूणाचल प्रदेश मामले में। मुझे उम्मीद है कि अब मोदी जी लोकतंत्र और संविधान का सम्मान करना सीखेंगे।’’