ऑनलाइ पत्रकारिता और सोशल मीडिया पर वर्षों से सक्रिये अनिता गौतम अब नौकरशाही डॉट इन से पोलिटिकल एडिटर के बतौर जुड़ गयी हैं।
पिछले कुछ सालों से अनिता तेवरऑनलाइन वेब पोर्टल से जुड़ी हुई थी.
कॉलेज के समय से ही हिन्दी और साहित्य में उनकी खास रुचि रही है। इतिहास भी उनका पसंदीदा विषय रहा है। इसी विषय में उन्होंने एम.ए भी किया है। लिखने और पढ़ने के लिए अलग अलग विषय की तलाश इनकी हॉबी है। पर इनकी खास दिलचस्पी राजनीति और उससे जुड़ी खबरों में होती है।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही डॉट इन के बिहार ब्यूरो चीफ बने वीरेंद्र यादव
उनका मानना है कि राजनीति तो भारत जैसे देश में हर गली नुकक्ड़ और चौराहों पर बसता है, फिर इससे भागा नहीं जा सकता। पर सामाजिक सरोकार से जुड़ी खबरें ही देश और समाज को ऊपर उठा सकती है। गरीबी, भुखमरी और पिछड़ेपन को सिर्फ सिनेमा के रूपहले पर्दे की विरासत न बनाकर इन पर जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। पत्रकारिता वह स्तंभ है जो समाज के उत्थान में सबसे ताकतवर भूमिका अदा कर सकता है।
विभिन्न अखबारों में और मैगजीन में इनकी समीक्षत्मक खबरें और कहानियां छपती रहती हैं। कविता लिखना और चंद शब्दों की तुकबंदी भी यह पाठकों को समय समय पर परोसती रहती हैं। इनका स्पष्ट मानना है कि लिखने और पढ़ने की आदत आज की नई पीढ़ी में भी आनी चाहिए. इससे सामाजिक धरोहर और पठन – पाठन की विरासत को आगे बढ़ाने में यह सहायक सिद्ध हो सकता है।
अनिता गौतम अपने आस पास और देश दुनियां की खबरों के साथ वह अब नियमित रूप से राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक मुद्दों पर नौकरशाही डॉट कॉम पर भी लिखा करेंगी
Comments are closed.