दो दिन पहले सजायाफता सांसदों को बचाने वाले बिल पर राहुल गांधी के पक्ष में खड़े होने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल को मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए.
आज तक से बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए. माफी से कोई छोटा नहीं होता है”.
ध्यान रहे कि हाल ही में राहुल गंधी ने ने अध्यादेश को बकवास बताकर उसे फाड़कर फेंकने की बात कही थी.
गौरतलब है कि दागी नेताओं को लेकर सरकार के अध्यादेश की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आलोचना की थी और कहा था कि यह ऑर्डिनेंस नॉनसेंस है, इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए. इस बयान को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तौहीन समझा जा रहा है और राहुल गांधी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है.
राहुल के बयान के बाद मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्होंने( राहुल ने) सही बात कही है. नीतीश ने कहा था बैकडोर से अध्यादेश लाकर दागी जनप्रतिनिधियों को बचाना ठीक नहीं है. चूंकि इस मुद्दे पर आपसी सहमति नहीं थी और लोगों की राय बंटी हुई थी इसलिए इस बिल को पास करने से पहले लोकसभा में खुल कर बहस होनी चाहिए थी.