भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती के जमीन घोटाले का पर्दाफाश होने पर आज कहा कि इससे पता चला है कि ‘राबर्ट वाड्रा मॉडल ऑफ डेवेलपमेंट’ कांग्रेस के शीर्ष परिवार तक ही सीमित नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि चारा घोटाले में सज़ा पाने के बाद लालू प्रसाद से अपेक्षा थी कि वह और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार से बचेंगे लेकिन दुख की बात है कि उन्होंने इससे कोई सबक नहीं सीखा और ज़मीनों के घोटाले में लग गये। इससे यह भी साबित हुआ है कि उनकी राजनीति लूट की राजनीति ही है।
श्री प्रसाद ने कहा कि श्री यादव की पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती के कौड़ी के भाव जमीन खरीद कर करोड़ों में बेचने का मामला सामना आया है। बिजवासन में पचास करोड़ रुपये की भूमि 1.4 करोड़ रुपये में खरीदी और कंपनी मिशेल पैकर्स बना कर उसके दस रुपये के शेयर एस. के. जैन और वी. के. जैन को 90 रुपये में बेचे और एक माह बाद ही पुन: वे शेयर मात्र एक रुपये में वापस खरीद लिये। इस कंपनी में 80 प्रतिशत शेयर राबड़ी देवी और 15 प्रतिशत शेयर तेजस्वी यादव के नाम हैं। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि ‘राबर्ट वाड्रा मॉडल ऑफ डेवेलपमेंट’ कांग्रेस के शीर्ष परिवार तक ही सीमित नहीं है। बल्कि उसके सहयोगी दलों के परिवारों ने भी इसमें ‘ट्रेनिंग’ हासिल की है। उन्होंने कहा कि सुश्री भारती ने राज्यसभा के नामांकन पत्र में इस जानकारी को छिपाया है।