बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी पहल करते हुए लालू प्रसाद ने कहा है कि राज्य की नौकरियों और शिक्षिण संस्थानों में 80 प्रतिशत आरक्षण बिहारी युवाओं के लिए होना चाहिए.
पटना में पत्रकारों से लालू प्रसाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, केरल आदि राज्यों में यह आरक्षण पहले से लागू है. गठबंधन सरकार में बड़ा हिस्सेदार राजद के प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श करेंगे.
लालू ने कहा कि रिजर्वेशन नहीं लागू होने के कारण राज्यों की नौकरियों में अन्य राज्यों के युवा यहां के विश्विविद्यालयों की नौकरियां पा जाते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर के इंग्लिश पदों पर 80 प्रतिशत ऐसे प्रतिभागियों का सेलेक्शन हुआ जो बिहार के नहीं हैं.
लालू ने कहा कि बिहार के छात्रों को बिहार छोड़ कर बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन लागू हुआ तो यहां के युवाओं को ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे.