पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतन राम मांझी अब अभिनेता बन गये हैं। नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी गांव में इन दिनों फिल्म कोट की शूटिंग चल रही है। श्री मांझी फिल्म कोट की शूटिंग के सेट पर पहुंचे। इस फिल्म में श्री मांझी ने मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई है।
श्री मांझी ने बताया कि यह फिल्म गरीबी पर आधारित है और उससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जब फिल्म के निर्देशक ने उन्हें फिल्म के बारे में बताया तो उनका सुझाव उन्हें अच्छा लगा और लोगों को सीख देने के लिए बन रही इस फिल्म में काम करना स्वीकार किया। उन्होने स्पष्ट कहा कि उन्हें फिल्मों में जाने का कोई शौक नहीं है। युवा वर्ग इस फिल्म से जरूर प्रेरणा लेंगे। इस फिल्म में दो शॉट जीतन राम मांझी पर फिल्माये गये।
उल्लेखनीय है कि अक्षय सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म कोट में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा और नसीरउद्दीन शाह के पुत्र विवान शाह की अहम भूमिका है।