22 को सुधीर पर चार्जशीट

आइएएस सुधीर कुमार समेत पांच लोगों के जमानत अर्जी पर सुनवायी आज, बरार से पूछताछ शुरू
नौकरशाही डेस्क, पटनाSudhir.kumar
बीएसएससी पेपर लीक मामले में गुरुवार को निगरानी की विशेष अदालत में अाइएएस सुधीर कुमार, उनके भाई की पत्नी मंजू, विपिन कुमार, अनिश कुमार, अजय सिंह के जमानत अर्जी पर सुनवायी होगी. पेपर लीक मामले में जेल में बंद इन आरोपितों को जमानत दी जाय या नहीं, कोर्ट इस पर फैसला करेगा. इधर, एसआइटी ने कोर्ट को मामले की केस डायरी दो किस्तों में और कुछ प्रमाण सौंप दिये हैं. जो प्रमाण सौंपे गये हैं वह ज्यादात्तर इलेक्ट्रानिक उपकरण हैं, एफएसएल की कुछ रिपोर्ट है. इनको देखते हुए कोर्ट को फैसला लेना है. एसआइटी की कोशिश है कि आरोपितों को बेल नहीं मिले.
बरार को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू
एसआइटी ने अनंतप्रीत सिंह बरार को दो दिन के लिए रिमांड पर ले लिया है. गुरुवार की शाम उसे बेऊर जेल से लाया गया. एसआइटी ने उससे पूछताछ शुरू कर दिया है. इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बरार को माना जा रहा है. एसआइटी उससे करीब 100 सवालों के जवाब मांग रही है. बरार से जिन सवालों के जवाब एसआइटी को चहिए उसमें प्रिटिंग प्रेस मालिक से संबंध, लगातार फोन पर बातचीत, सुधीर कुमार, परमेश्वर राम से संबंध और बातचीत के बारे में पूछताछ करनी है. इसके अलावा बरार के सीडीआर से इस बात की जानकारी मिली थी कि बिहार के कुछ खास राजनीतिक चेहरे हैं जिनसे बरार की बात होती थी. बरार से इस बिंदु पर भी सवाल किया जा रहा है. एसआइटी को उम्मीद है कि बरार की निशानदेही पर बिहार से करीब एक दर्जन गिरफ्तारियों हो सकती हैं जो कहीं न कहीं से पेपर लीक कराने तथा सेटिंग में संलिप्त रहे हैं. इसमें खास करके कोचिंग संचालक हो सकते हैं.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427