आाईआईटी में दाखिले के लिए हुई जेईई एडवांस परीक्षा में पटना के एलिट इंस्टिच्यूट के 30 छात्रों ने सफलता हासिल की है.
इस शानदार सफलता पर एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने छात्रों को बधाई दी और उनके सफल करियर की शुभकामनायें दी.
श्री गौतम ने छात्रों की इस सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और इंस्टिच्यूट के सफल मार्गदर्शन को दिया.
सफल छात्रों में स्वस्तिका सिंह और राजन भंडारी की सफलता विशेष-रुप से महत्व रखती है, ये साधारण परिवार के बच्चे हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से किसी भी समस्या को बाधा बनने नहीं दिया. राजन भंडारी के पिता पान दुकानदार हैं. राजन छपरा के गांव के माहौल से निकल कर पटना आये और एलिट में अध्ययन कर शानदार सफलता हासिल की जबकि स्वस्तिका सिंह के पिता पीएनबी में क्लर्क हैं.
गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा में एलिट इंस्टिच्यूट के 162 छात्रों ने कामयाबी का परचम लहराया था.
एलिट इंस्टिच्यूट मेडिकल और इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ 12 वी कक्षा की कोचिंग भी कराता है.
एलिट इंस्टिच्यूट अपने सामाजिक दायित्व के तहत जरूतमंद होनहार छात्रों को विशेष स्कालरशिप भी प्रदान करता है. इसके लिए बालिका शिक्षा के प्रोत्सहान के लिए इंस्टिच्यूट छात्राओं को भी विशेष स्कालरशिप प्रदान करता है.