आदापुर में दादी ने पोते की कर दी हत्या

-रविवार पूर्वी चम्पारण के थाना आदापुर मे एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है ।दादी ने ले ली है अपने ही पोते की जान ।यह कोई सपना नही हकीकत है.

नेक मोहम्मद की रिपोर्ट

बेलदरवा ग्राम निवासी लालबाबु साह की पत्नि सामन्ती देवी अपने ही अवलाद विजय साह के पुत्र मनीष कुमार उम्र 8 साल के मासूम बच्चे को जहर खिलाकर जान ले ली है ।

ना तो यह दादी डायन है और न ही मानसिक विक्षिप्त.लालबाबु साह के पुत्र विजय साह की पत्नि से विजय साह के माता सुमनती देवी मे हमेशा अनमन बना रहता था । आदापुर के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि जब भी सास पतोह मे झगड़ा होता तो दादी अपने ही पोते की जान लेने पर उतारू हो जाती. लेकिन आज उसने अपनी मंशा पूरी कर ली. ।बच्चे की दादी को अपने पोते पर थोड़ा भी दया नही आयी कि वह उसी की औलाद है ।किस की हत्या करने जा रही हुूं ।

बालक मनीष कुमार की हत्या की सूचना मिलते ही आदापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।आदापुर थाना पुलिस के द्वारा अग्रिम कारवाई कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया जायेगा ।इस की जानकारी आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने दिये है

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464