मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जुलाई माह में प्रस्तावित श्विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा के क्रम में शनिवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणए शिक्षा विभाग, बिहार सरकार और एनडीआरएफ़ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला सह मॉक ड्रिल का आयोजन प्राधिकरण के सभागार में किया गया।unnamed

 

कार्यशाला का उद्घाटन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्र, एनडीआरएफ़ के सेकेंड इन कमांड मनीष रंजन तथा उप कमांडेंट केके झा ने किया। इस अवसर पर सदस्य उदय कांत मिश्र ने कहा कि उनके जीवन में शिक्षकों का बहुत अधिक प्रभाव रहा है। वे आज जो कुछ भी है, उसका श्रेय उनके शिक्षकों को जाता है। कार्यक्रम में बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम निदेशक श्रीधर सी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एनडीआरफ के मनीष रंजन ने कहा की बीएसडीएमए द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इस मौके पर उप कमांडेंट के के झा ने कहा कि एनडीआरफ सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई प्रकार के कार्यक्रम और मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है।

 

गौरतलब है कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बिहार में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत 1 से 15 जुलाई तक चलने वाले श्विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा के मद्देनजर किया जा रहा है, जिसमें कि 76000 सरकारी विद्यालयों और पचास हजार गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकओं और छात्र-छात्राओं  को मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन परियोजना पदाधिकारी आनन्द विजेता और विशाल वासवानी ने किया। इस अवसर पर बीएसडीएमए के सचिव नरेश पासवान, वरीय सलाहकार अजीत समैयार व अनुज तिवारी के अलावे कई स्वयं सेवी संस्थाओं, जिला लोक शिक्षा समिति के प्रतिभागी और एनडीआरफ के जवान मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427