राजद अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भारतीय जनता दल को सीधी चुनौती देते हुए आज कहा कि भाजपा की इतनी हैसियत नहीं है कि वह आरक्षण नीति पर पुनर्विचार कर सके।
श्री यादव ने ट्विटर पर लिख है कि बीजेपी की इतनी औकात नहीं कि हमारे आरक्षण पर पुनर्विचार करे। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ललकारते हुए कहा “अमित शाह एंड कम्पनी यह जान ले कि हम अपनी संख्या के बराबर आरक्षण लेकर रहेंगे। उन्होंने इसके तुरंत बाद दूसरा ट्वीट किया कि अमित शाह बताएं कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट कब जारी करेंगे, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग की संख्या के अनुसार आरक्षण की उनकी मांग का समर्थन करते हैं या नहीं।
राक्षसी सेना
इससे पूर्व श्री यादव ने आज जमुई जिले के चकाई में एक चुनावी सभा में भाजपा को ‘राक्षसी सेना’बताते हुए कहा कि अच्छे दिन का झूठा वादा कर सत्ता हासिल करने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार ने अपने 16 माह के शासनकाल में एक भी वादा पूरा नहीं किया है।
Comments are closed.