आध्यात्मिक साधना पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक तथा अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक ब्रह्मलीन सदगुरूदेव महात्मा सुशील कुमार का 15 वॉं महानिर्वाण महोत्सव आगामी 23-24 अप्रैल को पटना में आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के संयुक्त सचिव डा0 अनिल सुलभ ने बताया है कि इस महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरा आयोजन नगर में दो स्थलों कंकड़बाग स्थित संस्था के मुख्यालय गुरूधाम तथा गोला रोड स्थित एम.एस.एम.बी. उत्सव भवन में संपन्न होगा।
दो दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन कंकड़बाग स्थित गुरूधाम में अपराह्न तीन बजे, संस्था की अध्यक्ष एवं सदगुरूमाता मॉं विजया जी द्वारा मंगलदीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। इस उत्सव में इंग्लैंड, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, थाइलैंड, नेपाल, मॉरिशस समेत देश-विदेश से दस हजार से अधिक इस्सयोगी साधक-साधिकाओं के भाग लेने की संभावना है।
उदघाटन के पश्चात आधे घंटे की आह्वान साधना, स्मारिका विमोचन तथा संध्या 4 बजे से 15 घंटे की अखंड सामूहिक साधना की जाएगी।