उर्दू के साथ हिन्दी की भी निष्ठा से सेवा कर रही है निकहत आरा

शायरा की हिन्दी कविताओं के संग्रहरंगज़िंदगी‘ का हुआं लोकार्पण 

पटना,२९ नवम्बर। उर्दू और हिन्दी की चर्चित कवयित्री निकहत आरा साहित्यसंसार में एक ऐसा नाम हैजो साहित्य में गंगाजामुनी संस्कृत की एक ख़ूब सूरत मिसाल बन गई हैं। निकहत उर्दू के साथ उसकी बड़ी बहन हिन्दी की भी उसी निष्ठा से सेवा कर रही हैं।

उनकी हिन्दी कविताओं का संग्रह रंगज़िंदगीइसका एक सुंदर उदाहरण हैजिसका लोकार्पण आज बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के ऐतिहासिक सभागार में संपन्न हुआ है। इस पुस्तक में संकलित २५० कविताएँ,जीवन के विविध रंगों,उसके सुगंध और सौंदर्य की अभिव्यक्ति हैं। हिन्दीसंसार उनके इस अवदान का स्वागत करता है।

यह बातें आज यहाँसाहित्य सम्मेलन के तत्त्वावधान में आयोजित पुस्तकलोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुएसम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही। डा सुलभ ने कहा किदोनों भाषाओं में दख़ल होने के कारण इनकी कविताओं की भाषा भी गंगाजमुनी है और दोनों की ख़ूबसूरती को पेश करती है।

पुस्तक का लोकार्पण करते हुए,उर्दू के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो अलीमुल्लाह हाली ने कहा कि,शायरी की कोई ज़ुबान नही होती। यह दिल से निकालने वाली और दिल तक पहुँचने वाली चीज़ है। निकहत आरा की विशेषता यह है किये एक जनूनी शायरा हैं। इनमे एक ग़ज़ब की वेचैनी हैजो इन्हें एक बड़ी कवयित्री बनाती है।

इसके पूर्व समारोह का उद्घाटन करते हुएसेंट्रल बैंक औफ़ इंडिया के महाप्रबंधक और कवि महेश कुमार बजाज अंजुमने कहा किकवयित्री ने जीवन के सभी रंगों पर अपनी लेखनी चलाई है। इनकी भाषा ख़ूबसूरत और ज़ुबान पर चढ़ने वाली है। उन्होंने पुस्तक से कई कविताओं को पढ़कर उसकी बानगी पेश की। 

उर्दू निदेशालयबिहार के निदेशक और समारोह के मुख्यअतिथि इम्तियाज़ अहमद करीमी ने कहा किहिन्दी और उर्दू एक हीं माँ की सगी बेटियाँ हैं। निकहत आरा ने हिन्दी में कविताएँ लिख कर इस बात की पुष्टि की है।

आरंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुएसम्मेलन के प्रधानमंत्री डा शिववंश पाण्डेय ने कहा किनिकहत जी ने अपनी प्रभावशाली कविताओं से हिन्दी का भंडार भरा है,जिसके लिए उन्हें बधाई दी जानी चाहिए।

उर्दू और हिंदी के वरिष्ठ शायर काशिम खुर्शीद ने कहा किनिकहत जी ने गंभीरता से कविताएँ लिख रही हैं। हिन्दी और उर्दू,दोनों में हीं इन्होंने संजीदगी से लिखा है। उन्होंने कहा किशायरी में जो लिखा जाता हैसिर्फ़ वही नही होता। जो नहीं कहा जाता हैउसे पढ़ा जाना चाहिए।

इस अवसर परवरिष्ठ कवि ध्रूव गुप्तडा शंकर प्रसादकुमार अनुपममासूमा खातून,शमा कौसर शमा‘,डा कल्याणी कुसुम सिंहआरपी घायल,रमेश कँवलडा मेहता नगेंद्र सिंहआचार्य आनंद किशोर शास्त्रीशायरा सदफ इक़बालआराधना प्रसादशालिनी पाण्डेयकवि घनश्याम,सागरिका रायडा मनोज गोवर्द्धनपुरी, डा खुर्शीद अनवर,समीर परिमल, कामेश्वर कैमुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

आपने कृतज्ञता ज्ञापन में कवयित्री निकहत आरा ने अपनी कविताओं के माध्यम से हीं बात की और लोकार्पित पुस्तक से कविताओं का पाठ किया। मंच का संचालन संयुक्त रूप से कवि योगेन्द्र प्रसाद मिश्र तथा अदबी अदारा इल्मी मजलिस के सचिव परवेज़ आलम ने किया। धन्यवादज्ञापन आचार्य आनंद किशोर शास्त्री ने किया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427