मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित केन्द्र सरकार के सेन्ट्रल आर्डिनेन्स डिपो से भारी संख्या में ऑटोमैटिक राइफल ए.के.47 की तस्करी के मामले में गिरफ्तार की गई महिला समेत चार तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड पर मुंगेर पुलिस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर जेल से करीब अस्सी ए.के.47 राइफल की तस्करी में गिरफ्तार चार तस्करों को मुंगेर लाकर तीन दिनों तक सघन पूछताछ की। पूछताछ के बाद सभी को मुंगेर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का आदेश दिया। इसके बाद सभी तस्करों मुंगेर मंडल कारा भेज दिया गया।
श्री राम ने बताया कि मुंगेर पुलिस अदालत से रिमांड पर पूछताछ की मांग करेगी। आदेश मिलने पर जबलपुर के सभी चार शस्त्र-तस्करों से पुनः पूछताछ की जायेगी। गिरफ्तार तस्करों में पुरुषोत्तम लाल रजक ( सेन्ट्रल आर्डिनेन्स डीपो का अवकाशप्राप्त आर्मरर), उसकी पत्नी चन्द्रावती देवी, पुत्र शीलेन्द्र ठाकुर और डीपो के वरीय स्टोर-कीपर सुरेश शर्मा शामिल हैं।