झारखंड और जम्मू कश्मीर में चुनाव का आखिरी दौर खत्म होते ही एक्जिट पोल अनुमान आ गये हैं. झारखंड में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया गया है जबकि कश्मीर में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है.
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू कश्मीर में के परिणाम कुछ इस तरह हो सकते हैं.
बीजेपी-27 से 33
पीडीपी-32 से 38
कांग्रेस-4 से 10
नेशनल कॉन्फ्रेंस-8 से 14
जम्मू कश्मीर में 87 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए 44 सीटों की जरूरत है.
टीवी चैनल आज तक और सिसरो के अनुमान लगाया गया है कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बन सकती है.
वहीं एबीपी न्यूज नील्सन के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं।
आज तक-सिसरो के एग्जिट पोल –
बीजेपी और उसके सहयोगियों को 41-49 सीटें
झारखंड मुक्ति मोर्चा को 15-19
कांग्रेस को 7-11
और अन्य को 8-12 सीटें मिल सकती हैं।
एबीपी न्यूज नील्सन के एग्जिट पोल
बीजेपी+ 52 (बीजेपी-46, आजसू-5, एलजेपी-1)
कांग्रेस+ 9 (कांग्रेस-7, आरजेडी-1, जेडीयू-1)
जेएमएम 10
जेवीएम+ 6
अन्य 4