ऊर्जा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कम्पनी एनटीपीसी को विनिर्माण क्षेत्र की सबसे कुशल महारत्न कम्पनी का पुरस्कार दिया गया है.

एक स्टाक पत्रिका द्वारा गठित 2012 के लिए इस पुरस्कार को केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन(एनटीपीसी) के निदेशक को दिया.

फिलहाल देश में सात महारत्न कम्पनियां हैं. इनमें सेल, भेल, गेल, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी और सीआईएल के नाम शामिल हैं.

एनटीपीसी की भविष्य की योजनाओं में ग्रीन इनिसियेटिव के रूप में सोलर प्लांट पर काम चल रहा है. कम्पनी ने एंडमान और निकोबार द्वीप और ग्रेटर नोएडा में सोलर प्लांट की स्थापना पर काम कर रही है.
ये दोनों इकाइयां 5-5 मेगावाट की होंगी. ग्रेटर नोएडा की इकाई का काम अपने अंतिम चरण में है.

कम्पनी अगले कुछ सालों में सोलर और पवन ऊर्जा द्वारा एक हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है.विंड पावर प्रोजेक्ट कर्नाटक में लगाया जाना है जबकि सोलर प्लांट कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में लगाया जायेगा.

एनटीपीसी मुख्य रूप से निर्माण, इंजिनियरिंग तथा पावर क्षेत्र में काम करती है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464