एलिट इंस्टिच्युट पटना ने छात्रों में विज्ञान एंव प्रद्योगिकी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वाद-विवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.
“विज्ञान और प्रौद्योगिकी का मानव-जीवन पर प्रभाव” शीर्षक से आयोजित होने वाले इस डिबेट के बाद सफल छात्रों को सम्मानित किया जायेगा.
एलिट इंस्टिच्युट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि इंजीनियरिंग व मेडिकल जैसे तकनीकी व प्रोफेशनल कोर्सेज की तैयारी करने में छात्र इतने तल्लीन हो जाते हैं क उन्हें विज्ञान व प्रौद्योगिकी के व्यावहारिक महत्व को समझने का वक्त नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि उनका संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल देता है. यह कार्यक्रम इसी कड़ी का एक हिस्सा है. गौतम ने बताया कि कोचिंग संस्थानों की आपाधापी और प्रतिस्पर्धा से इलग एलिट प्रतियोगी परीक्षा की बेहतरीन शिक्षा देने के साथ साथ, छात्रों में नैतिक शिक्षा व व्यावहारिक ज्ञान के विकास की हर संभव कोशिश करता है.
यह कार्य्क्रम बोरिंग रोड स्थित संस्थान के सामने एक होटल के साभागार में 12 बजे से आयोजित है.