एलिट में नीट-रिजल्ट की मची धूम !

एलिट इन्स्टिच्युट, पटना के 292 छात्रों ने नीट-मेडिकल परीक्षा को दिया, जिसमें 86 छात्रों ने नीट-मेडिकल में सफलता दर्ज करवायी l

सफल छात्र-छात्राओं में शिवराज पॉल, उज्जवल कुमार, ज्योति प्रकाश, हैदर अली, विवेक कुमार सिंह, मणि भूषण पांडे, अनुज गौरव का नाम उल्लेखनीय है, क्योंकि ये मध्यम-वर्गीय परिवार के छात्र-छात्रायें हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से खुद को प्रमाणित किया l

संस्थान के इंटिग्रेटेड-कोर्स के छात्र शिवराज पॉल ने बताया कि एलिट से बारहवीं की बोर्ड-परीक्षा के साथ मेडिकल की तैयारी की और बोर्ड के साथ-साथ मेडिकल में भी उसका रिजल्ट संतोषप्रद रहा l

पत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि नीट के नये पैटर्न पर पढ़ाई, स्टडी-मटेरियल और टेस्ट-सीरीज की भूमिका विशेष रही, जिसके कारण बच्चों का रिजल्ट बेहतर आया है। एलिट में प्रत्येक विषयों के अनुभवी-शिक्षकों की दूरदर्शिता, बच्चों की कड़ी-मेहनत और अभिभावकों का सहयोग इतने अच्छे रिजल्ट लाने में सहायक रहा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464