महाराष्ट्र विधानमंडल में सबइंस्पेक्टर की पिटाई करने वाले दो विधायकों को हिरासत में ले लिया गाया है.
इनमें से एक राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के राम कदम और बहुजन विकास अघाड़ी के क्षितिज ठाकुर शामिल हैं.
पढ़ें-पुलिस अधिकारी को पीटने वाले पांच विधायक निलंबित
एक विधायक की गाड़ी का चालान काटने की वजह से पुलिस अफसर की पिटाई की गई थी.
पुलिस ने इस घटना को लेकर राम कदम और क्षितिज ठाकुर के अलावा करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में शामिल लोगों के बारे में अधिक जानकारी के लिए पुलिस ने अदालत से आरोपी विधायकों की रिमांड मांगी, जो मंजूर हो गई.
मिड डे की खबरों के अनुसार विधायकों पर हुई इस कारवाई को लेकर विपक्ष और सत्तारूढ पार्टीयों मे विवाद शुरू हो गया है.
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ पार्टियों के विधायकों ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर दबाव डाला जिसके चलते उन्हे निलंबित नहीं किया गया. विपक्ष का कहना है कि इस मारपीट में सत्तारूढ पार्टी के विधायक भी शामिल थे, लेकिन सिर्फ विपक्षी विधायकों को ही निलंबित किया गया.
कुल 5 विधायकों के खिलाफ पुलिस अफसर से मारपीट का आरोप लगा था. इसके बाद सभी 5 विधायकों को साल भर के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है.