सिमरनजीत सिंह मान

असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब अकाली नेता सिमरनजीत सिंह मान ने जोरदार लहजे में कहा है कि सिख भारत माता की जय नहीं बोलेंगे.

सिमरनजीत सिंह मान
सिमरनजीत सिंह मान

उन्होंने कहा कि सिख महिलाओं की किसी भी रूप में पूजा नहीं करते हैं इसलिए वे भारत माता की जय नहीं कहेंगे.लाइवइंडियाहिंदीडाटकाम के मुताबिक मान ने कहा कि सिख वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह कहते हैं। बीजेपी को पता होना चाहिए कि सिख वंदे मातरम भी नहीं कहते हैं। इसके साथ ही गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों को लोगों पर नहीं थोपा जाना चाहिए जैसा कि भाजपा शासित हरियाणा में हो रहा है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान सभा में एएमआईएम के विधायक वारिस पठान को सिर्फ इसलिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने भारत माता की जय की जगह जय हिंद कह रहे थे.

गौर तलब है कि भाजपा, शिवसेना और आरएसएस के अनेक नेताओं ने कहा था कि भारत माता की जय नहीं बोलने वालों को भारत से चला जाहिये.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464