बिहार के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर ने सोमवार को त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली.
उन्होंने अगरतला में एक सादे समारोह में शपथ ग्रहण किया.
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मानिक सरकार और उनके कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद थे.
बिहार के राज्यपाल रहे कुंवर के कार्यकाल में कुलपतियों की नियुक्ति के मामल में विवादों में रहे कुअर को हाल ही में त्रिपुरा भेजने का फैसला किया गय था.
त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
कंवर असम के मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले वह गुवाहाटी में कॉटन कॉलेज में व्याख्याता भी रह चुके हैं. गुवाहाटी कॉलेज के प्रधानाध्यापक का पद संभालने से पूर्व उन्होंने मुंबई की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में भी काम किया था.
वर्ष 1969 में उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में वकालत करनी शुरू की और वर्ष 1983 में वे विधायक बने फिर वर्ष 1991 में वे हितेर सैकई के कैबिनेट में राजस्व, कानून और ऊर्जा मंत्री रह चुके है.