पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक कांग्रेस विधायक असित मित्रा की तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने जमकर धुनाई कर दी। मित्रा हावड़ा जिले के अजंगाची गांव का दौरा करने पहुंचे थे।congress

वह यहां मंगलवार को लगी आग से पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे थे जहां 41 घरों और आठ धान के ढेर जलकर खाक हो गए थे।

आमटा से विधायक मित्रा जब गांव में आग से जख्मी लोगों से बात कर रहे थे कि तभी टीएमसी समर्थकों ने उन पर अचानक हमला बोलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।

मित्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के विरोध में कांग्रेस समर्थक भी सड़कों पर उतर आए हैं। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।

साभार अमर उजाला

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464