अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बहके बोल एक बार फिर से सुनने को मिले हैं. राम मंदिर के संदर्भ में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत के अंदर कोई भी बाबर की औलाद नहीं है. यहां सभी राम की संतानें हैं, राम के खानदान से हैं.
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने कहा कि अगर मैं धर्म परिवर्तन कर लूं तो क्या मेरे बच्चों के, आने वाली पीढ़ियों के पूर्वज बदल जाएंगे. वे तो हिंदू ही रहेंगे. इसलिए भारत में सभी राम की संतानें हैं, यहां कोई बाबर की औलाद नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा और इसके लिए हिंदू-मुस्लिमों को साथ आना होगा.
सनद रहे कि 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने संबंधी बयान के बाद से ही चर्चा में आए गिरिराज सिंह लगातार विवादित बयान देते रहे हैं. वह नवादा बिहार से सांसद हैं.