मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय सेवाओं में भी अतिपिछड़ों के लिए अलग से आरक्षण तय किया जाना चाहिए। आज पटना में कर्पूरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी को भारत रत्न की उपाधि भी मिलनी चाहिए।
श्री कुमार ने कहा कि स्व. ठाकुर के सादगी भरे जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताये मार्गों पर चलकर कमजोर वर्गो, शोषितों एवं पिछड़ों के सामाजिक उत्थान के लिए काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने अपने राजनीतिक जीवन में समरस समाज की स्थापना करने में अग्रणी भूमिका निभायी थी ।
इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि पिछड़ों को उनका हक मिलना चाहिए। इसके लिए अगड़े समाज को भी आगे आना चाहिए। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को साकार करेगी। इस मौके पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद अली अनवर, कहकशां परवीन, रामनाथ ठाकुर, शैलेश कुमार आदि ने भी अपनी राय रखी।