पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के हाहाकार के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ा देने के लिए रियायतों का पिटारा खोल दिया है. नयी स्कीम के तह डेबिट कार्ड से पेट्रोल खरीदने पर.75 किफायत, टोल प्लाजा पर दस प्रतिशत, रेल खान-पान व रिटायरिंग बुकिंग पर 5 प्रतिशत किफायत के अलावा रेलवे यात्रा पर दस लाख का बीमा मुफ्त दिया जायेगा.
[starlist][/starlist] मासिक रेल किराया पर .5 प्रतिशत का डिस्काउंट
सरकारी पेट्रोल पम्प से पेट्रोल खरीदने पर .75 प्रतिशत का डिस्काउंट
2000 रुपये तक के डिजिटल पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं.
इंश्युरेंस प्रिमियम पर दस प्रतिशत डिस्काउंट
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर कहा है कि कैशलेस ट्रांजेक्शन से ब्लैकमनी पर लगाम लगेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य न्यो मिडिल क्लास का है.