सेक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए अदालत में याचिका दायर किया है.
ये भी जरूर पढें-“सहारा”के आगे निवेशक बेसहारा
सहारा की दो कम्पनियों से 24 हजार करोड़ रुपये वसूलने की हिदायत अदालत पहले ही जारी कर चुकी है. सुब्रत रॉय के तमाम बैंक खाते पहले ही सील किये जा चुके हैं.
भास्कर न्यूज नेटवर्क की खबरों में बताया गया है कि सेबी सहारा समूह के दो निदेशकों समेत सुब्रत राय के पासपोर्ट को भी जब्त करना चाहता है.
सेबी ने पिछले महीने सहारा समूह की दो कंपनियों और सुब्रत राय सहित कुछ शीर्ष अधिकारियों के बैंक खाते सील करने और उनकी कुल संपत्ति जब्त करने के लिए कहा था.
उसने ऐसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि यदि सहारा समूह की कंपनियां निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए धनराशि जमा नहीं करती हैं तो नियामक संस्था सेबी उनकी संपत्तियों को जब्त कर सकती है.