पूर्व मध्य रेलवे ने सिखों के दसवें गुरू श्री गुरूगोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के मौके पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हाजीपुर के बीच चार जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रनों के परिचालन का निर्णय लिया है।  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद रजक ने आज यहां बताया कि विशेष रेलगाड़ियां एक जनवरी 2017 से पांच जनवरी 2017 के बीच चलायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहली ट्रेन 03208 पटना जंक्शन से सुबह 05.55 बजे खुलकर 07.20 बजे हाजीपुर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन हाजीपुर से गाड़ी संख्या 03207 बनकर 07.50 बजे खुलेगी और 09.40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी । train

 
इसी तरह, गाड़ी संख्या 03210 पटना जंक्शन से 10.20 बजे खुलकर 11.45 बजे हाजीपुर पहुंचेगी और वापसी में हाजीपुर से गाड़ी संख्या. 03209 बनकर 12.20 बजे खुलेगी और 13.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी । वहीं गाड़ी संख्या 03212 पटना जंक्शन से 14.40 बजे खुलकर 16.00 बजे हाजीपुर पहुंचेगी और फिर वापसी में हाजीपुर से गाड़ी संख्या 03211 बनकर 16.30 बजे खुलेगी और 18.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी ।
श्री रजक ने बताया कि दिन के अंतिम फेरे के रूप में, गाड़ी संख्या 03214 पटना जंक्शन से 18.40 बजे खुलकर 20.00 बजे हाजीपुर पहुंचेगी और वापसी में हाजीपुर से गाड़ी संख्या 03213 बनकर 20.25 बजे खुलेगी और 22.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464