पटना.
चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल चंपारण सत्याग्रह से संबंधित प्रदर्शनी ट्रेन चला रही है. प्रदर्शनी ट्रेन 22 अप्रैल को बापूधाम मोतिहारी से बेतिया तक जायेगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 22 अप्रैल को प्रदर्शनी ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से सुबह 10:08 बजे खुलेगी और 11:30 बजे बेतिया पहुंचेगी. गौरतलब है कि वर्ष 1917 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के सिलसिले में मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और बेतिया की यात्रा की थी. इस यात्रा को यादगार बनाने को लेकर मुजफ्फरपुर से मोतिहारी एवं मोतिहारी से बेतिया के बीच प्रदर्शनी ट्रेन चलायी जा रही है. प्रदर्शनी ट्रेन में साधारण श्रेणी की एक कोच होगी, जो डीजल इंजन द्वारा परिचालित होगी.